भानूप्रतापपुर अंतागढ़ ब्लाक के तडोकी थाने के ग्राम संतरी में रात दो बजे लगभग नारायणपुर से बिलासपुर जा रही नारायणपुर आश्रम की बस जिसमे 17 बच्चे बिलासपुर खेलने जा रहे थे देखा की टायर में आग लगी है तुरंत टीआई ताडोकी को सूचना दी गई गाड़ी में आग और भड़क से पहले टीआई ने सारे बच्चों को बस से उतर लिया और किसी भी जनहानि से बच्चा लिया। वही बस में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया