16.2 C
New York
Saturday, September 23, 2023

Buy now

spot_img

CG NEWS : मोबाइल निकालने तालाब से पानी खाली करने की अनुमति देना पड़ा महंगा, SDO पर लटकी कार्रवाई की तलवार, कलेक्टर ने की अनुशंसा…!

Advertisement
Advertisement

CG NEWS : मोबाइल निकालने तालाब से पानी खाली करने की अनुमति देना पड़ा महंगा, SDO पर लटकी कार्रवाई की तलवार, कलेक्टर ने की अनुशंसा…!

कांकेर. मोबाइल निकालने के लिए जलाशय का पानी खाली करने के मामले में एसडीओ (SDO) आरएल धीवर पर अब प्रशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक गई है. प्रशासन की ओर से थमाए गए शो कॉज नोटिस के जवाब में एसडीओ ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है. SDO ने जवाब में कहा है कि उन्होंने पानी निकालने की अनुमति नहीं दी थी. उन्हें जलाशय से पानी खाली करने जानकारी भी नहीं थी. जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा-


अनुविभागीय अधिकारी की ओर से दिया गया जवाब-
बता दें कि पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था. पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3-4 दिनों तक पंप लगाकर पानी को खाली किया गया. तब जाकर अफसर का मोबाइस निकाला गया. मामले की जानकारी लगते ही खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles