अपराधछत्तीसगढ़

CG3.लाख की इनामी नक्सली गिरफ्तार… कब्जे से शासन विरोधी पाम्पलेट, पोस्टर एवं पर्चा बरामद…!

Advertisement

CG3.लाख की इनामी नक्सली गिरफ्तार… कब्जे से शासन विरोधी पाम्पलेट, पोस्टर एवं पर्चा बरामद…!

बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 20-05-2023 को थाना मोदकपाल से डीआरजी, महिला कमाण्डो, थाना एवं केरिपु 170/ए कंपनी का बल कांदुलनार की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान MCP कार्यवाही मे कांदुलनार की ओर से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10NC/5458 हीरो डिलक्स में एक युवक एवं युवती आते हुए दिखे जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे , जिन्हे संदेह के आधार पर महिला बल की उपस्थिति में रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम *1.सुक्की पूनेम ऊर्फ कुमारी पूनेम (LOS डिप्टी कमांडर आवापल्ली) एवं 2. विनीत इरपा ग्राम लेण्ड्रा बासागुड़ा* का होना बताया, जिसके सम्बन्ध मे तस्दीक की जा रही है । युवती के पास रखे बैग की चेकिंग करने पर माओवादी पोस्टर, पाम्पलेट एवं पर्चा बरामद किया गया, जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए है । पकड़ी गई महिला माओवादी सुक्की पूनेम के विरूद्ध छ0ग0 शासन की ईनाम नीति के तहत् 3.00 लाख का ईनाम घोषित है । जो थाना आवापल्ली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक25/03/2020 को चेरकडोडी से भण्डारपाल रोड निर्माण कार्य में लगे पोकलेन एवं ट्रेक्टर में आगजनी की घटना एवं थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18/03/2023 को ग्राम अगंमपल्ली पटेलपारा के ग्रामीण की हत्या की घटना में शामिल थी ।

प्रकरण मे थाना मोदकपाल में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया गया ।

Related Articles

Back to top button