अपराधछत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का क्राईम मिटिंग लिया गया

Advertisement

रिपोर्टर प्रमिला नेताम

पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों का क्राईम मिटिंग लिया गया

कांकेर -:शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों का क्राईम मिटिंग लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा घटित अपराधों की समीक्षा कर पुलिस अधिकारियों को अपराध विवेचना के दौरान उन्नत तकनीकों का उपयोग करने, अपराध पर नियंत्रण, शिकायतों/मर्ग/अपराध निराकरण में प्राथमिकता देने एवं योजना बनाकर कार्य करने साथ ही जिले में तैनात सीएपीएफ बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सल उन्मुलन हेतु नक्सलियों के विरूध्द अभियान संचालित करने निर्देशित करने के साथ ही अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जो निम्नानुसार है:-
▪️थाना/चौकी में लंबित अपराध/चालान का त्वरित निराकरध करने।
▪️पेंडिंग अपराध/मर्ग/गुम इंसान प्रकरण का त्वरित निराकरण करने।
▪️लंबित अपराध, शिकायत/विभागीय/प्राथमिक जांच की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने।
▪️प्रतिबंधात्मक/लघु अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एम. व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करने।
▪️नक्सल प्रभावित संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में चल रहे विकास के कार्य सड़क,पुल/पुलिया निर्माण कार्य के दौरान जिले में तैनात सीएपीएफ बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सुरक्षा उपलब्ध कराने।
▪️अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक घटनाओं में कमी लाने।
▪️थाना/चौकी में पेंडिग गिरफ्तारी/स्थायी वारंट को अधिक से अधिक तामिली करने।
▪️थाना/चौकी क्षेत्र के आम जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित करे जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।
▪️थाना/चौकी में आने वाले आम जनता की शिकायतों को गौर से सुनकर त्वरित निराकरण करने एवं उन्हे हर संभव मदद करने।
▪️महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का त्वरित निराकरण करने।
▪️थाना/चौकी के रिकार्ड सही संधारण एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने।
▪️बंदीगृह में बंद संदेहियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने।
▪️अवैध जुआ-शट्टा, शराब पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने।
▪️ऑनलाईन जुआ-शट्टा चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने।
▪️चिटफन्ड से संबंधित दर्ज प्रकरणों पर त्वरित निराकरण करने।
▪️न्यायालय से संबंधित आदेशो पर त्वरित कार्यवाही करने।
▪️नक्सली घटनाओं से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने।
▪️पुलिस मुख्यालय/वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने।
▪️लंबित एफएसएल/हस्तलिपि विशेषज्ञ से अप्राप्त रिपोर्ट प्राप्त कर लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने।
▪️नक्सलियों के विरूद्ध केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान संचालित करने।
▪️क्षेत्र की जन प्रतिनिधियों, मीडिया के साथ बेहतर समन्वय, संवाद स्थापित कर जनता की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निराकरण करें।
बैठक में श्रीमति रत्ना सिंग (भा०पु०से०) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर,श्री अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर,श्री धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर,श्री खोमन लाल सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़,श्री रवि कुजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, मो0 मोहसिन खान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर,श्री अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स /डीआरजी) कांकेर,डॉ० मेखलेन्द्र प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक (बस्तर फाईटर्स) कांकेर, मो०मोहसिन खान रक्षित निरीक्षक,रक्षित केन्द्र कांकेर तथा जिले के थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button