हजारों आदिवासी गुस्से में कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव…!
दंतेवाड़ा जिले के कुनदेली ग्राम पंचायत के आदिवासियों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव और दिया गयाआर्सेलरमित्तल द्वारा लाल मिट्टी गांव में जहां डाला जा रहा था उसे लेकर आदिवासी हुए लामबंद किया भारी विरोध बिना ग्रामसभा के अनुमति के फर्जी तरीके से जिला प्रशासन कम्पनी के अधिकारियों एवं ठेकेदार सभी मिलकर बड़े फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया जा रहा है जिले भर में जहरिली मिट्टी को डमप किया जा रहा है।

दन्तेवाड़ा जिले में दन्तेवाड़ा ब्लाक के अन्तर्गत पंचायतो में बैलाडीला का लाल ज़हर आस पास के गांव में डाला जा रहा है जिसमें कलेक्टर से मिलीभगत कर धड़ल्ले से आदिवासी बहुत गांवों में प्रदुषित किया जा रहा है।

इसे देखते हुए मुल आदिवासी समाज विरोध में उतर कर ग्रामीणों को समर्थन दिया गांव में डाला गया लाल ज़हर तत्काल उठकर लें जाने को कहा है ऐसा नहीं करने पर भारी उग्र आन्दोलन कि चेतावनी दी गई है जिसमें जिले भर से सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी में निर्णय लिया गया है।
