छत्तीसगढ़राजनीति

नियमों को दरकिनार कर नीलामी प्रक्रिया के फेर में कांग्रेसी नेता और अधिकारी… पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा

Advertisement

नियमों को दरकिनार कर नीलामी प्रक्रिया के फेर में कांग्रेसी नेता और अधिकारी… पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा…!

बीजापुर – कांग्रेस की सरकार जब से सत्ता में आई पुरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है इस क्रम में पंचायत से लेकर नगरीय क्षेत्र में पैसे की लेनदारी के बीच सरकारी मापदंड अंतिम सांसे ले रही है,बीजापुर पालिका में पैसे की लेनदेन को लेकर कांग्रेस की अंतर्कलह जगजाहिर है किस प्रकार व्यापरियों से लाखों रुपये अवैध तरीक़े से लिया गया अब यही कृत्य नगर की विकास में बाधक बन गई है उक्त वक्तव्य भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने दी है। महेश गागड़ा ने कहा बीजापुर नगर पालिका में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नीलामी में पैसे का लेनदेन कर व्यापारियों को गुमराह करने का आरोप विधायक और कांग्रेस नेताओं पर लगाया है। साथ ही इस घटनाक्रम का जिम्मेदार स्थानीय विधायक को ठहराते हुए कहा है यह तमाम भ्रष्टाचार का जड़ विधायक बंगला से जुड़ा हुआ है।
गागड़ा ने आगे बताया कि नगर में विकास से ज्यादा भ्रष्टाचार का चर्चा आये दिन देखने सुनने को मिल रहा है, नगर में कांग्रेस नेता शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नियमों के विरुद्ध में सांठगांठ कर बेच रहे हैं समय आने पर कार्यवाही किया जाएगा। गागड़ा ने बताया है कि नए बस स्टैंड में बनने वाली शॉपिंग कांप्लेक्स की नीलामी के लिए सैकड़ो छोटे बड़े व्यापारियों से लाखों रुपये का लेनदारी विधायक गुट और पालिका अध्यक्ष गुट ने लिया है इसलिए नीलामी दौरान टकराव की स्तिथि बनी। कांग्रेस की अंतर्कलह से नगर का विकास में बाधा है जिसका सीधा नुकसान नगरवासियों को हो रहा है,कांग्रेस नेता और अधिकारी सिर्फ पैसे लेनदारी को सर्वोपरि समझते हैं,कांग्रेस नेता और अधिकारी नियमों को दरकिनार कर नीलामी के फेर में हैं हम ऐसा कतई होने नही देंगे। साथ ही गागड़ा ने कहा है व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का ज्यादती होगी तो भाजपा सड़क पर उतरेगी।

Related Articles

Back to top button