बिलासपुर रेल्वे जोन को मिला 8403 करोड़, चलेगी मेट्रो ट्रेन

बिलासपुर- रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ को रेल बजट में 6008 करोड़ देने की घोषणा करने के साथ इसे पहले से ज्यादा बताया जबकि पिछले साल 8063 करोड़ छत्तीसगढ़ कोमिले थे ,11 जगह पर लाइन बिछाने की स्वीकृति मिली है, वंदे मेट्रो ट्रेन का प्रस्ताव है कब चलेगी इसकी तारीख पता नही है डीआरएम प्रवीण पांडे ने कहा कि 50 60 किलोमीटर की दूरी के लिए ये ट्रेन चलेगी ,वंदे भारत की तरह स्पीड चलेगी , ट्रेनों के विलंब से चलने पर कहा कि पहले से कम देरी से ट्रेन चल रही ,रेल्वे ट्रेन रद्द नही कर रहा है ,सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा कि प्लेटफार्म पर आधार भूत सुविधा के लिए राशि मिली है , अंडर ब्रिज भी बनाये जाएंगे जिसमे नई तकनीक का इस्तेमाल होगा पानी नही भरेगा, दुपहिया चार पहिया के लिए अलग अलग व्यवस्था की जाएगी। 48 स्टेशन को बेहतर यात्री सुविधा से सुसज्जित किया जायेगा,11 स्टेशनों में दोहरीकरण होगा , तीन स्टेशन वर्ल्ड क्लास की सुविधा वाले बनेंगे जिसमे बिलासपुर, रायपुर ,दुर्ग शामिल है।रेल मंत्री ने रेल मंत्रालय से अधिकारीयों को संबोधित किया एजीएम वीपी सिंह, सीपीआरओ साकेत रंजन, डीआरएम प्रवीण पांडे सीनियर डीसीएम, हिमांशु कुमार,सीनियर पीआरओ एस कुमार, रामजी लाल मीणा, संजय पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।