Uncategorizedअन्यअपराधखेल जगतछत्तीसगढ़बिलासपुरमुख पृष्ठ

रतनपुर के जगदीश सिंह ने एसपी जनदर्शन में क्या शिकायत की ? जरूर पढ़ें….

Advertisement

बिलासपुर जिले के रतनपुर के  जगदीश सिंह नागरची पिता स्व.रतनलाल नागरची, उम्र 80 वर्ष, जाति नागरची, (आदिवासी) निवासी भीमचौक कुम्हारपारा रतनपुर थाना व तहसील रतनपुर, जिला बिलासपुर का निवासी जो
कि उसकी पैतृक स्वामित्व की भूमि ग्राम रतनपुर प.ह.न.12 तहसील रतनपुर जिला बिलासपुर में ख.कं. 3576 रकबा 0.684 हे. भूमि स्थित है, जो वर्तमान में संयुक्त खाते पर दर्ज है, जिसका आपसी बंटवारा लगभग 20-25 वर्ष पूर्व वे दो भाई के साथ राजाराम के बीच हुआ था, जिसे आवेदक का भाई राजाराम चालाकी से तथा कुटरचना कर बंटवारा करने का प्रलोभन देकर पूर्व में मौरूसी काश्तकारी भूमि जो
कि पूर्व दाऊ गिरधर गोपाल वगै के नाम पर ख.नं. 653 / 3, 653 / 6 कुल रकबा 0.546 हे. भूमि का कब्जा आवेदक के अनपढता, अज्ञानता एवं बहरापन का लाभ उठाकर कब्जा दिया था, जिसे आवेदक को घरेलू रकम की आवश्यकता पडने पर अपने बड़े भाई
राजाराम के पास 60,000/- साठ हजार रू. में रहन रखा गया था, जिसकी अदायगी प्रार्थी द्वारा कर दिया गया है।
उक्त भूमि का रहन रकम दिये जाने के पश्चात् से आवेदक और उसके बंटवारे की भूमि का कब्जा नही दे रहे है। कब्जा मांगने पर आवेदक के बडे भाई
राजाराम के संतान पुत्र कैलाश उर्फ बल्लु तथा किरण कुमार एवं पुत्री सरला तथा उसकी पुत्र वधु एवं अन्य लोगो के द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताडित कर रहे है,
चूंकि निवास गृह एक साथ लगा हुआ है, वृद्वापन एवं बहरापन का लाभ
उठाकर अभद्र रूप से गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास कर रहे है। मुझे मारपीट गाली गलौच करने पर आरक्षी केंन्द्र रतनपुर में दिनांक 20.11.
2022 को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था, परंतु उचित कार्यवाही नही की गई है, जिससे उनका हौसला काफी बढा हुआ है, और प्रतिदिन लेट्रिन बाथरूम
तथा साफ सफाई को लेकर गाली गलौच कर प्रताडित किया जा रहा है, जिससे आवेदक काफी भयभीत व परेशान है, और उसे प्रतिदिन उसी के निवास गृह से भगाने का प्रयास किया जा रहा है.

उसका एक पुत्र जो कि दुर्ग में नौकरी करता है उसे भी वे लोग भडकाकर
मुझे साथ रखने पर मना करते है, कि मेरी किसी प्रकार से मौत हा जोय और मेरी
सभी जायजाद को हडप कर लें मेरा एक मात्र आय का साधन बंटवोर में प्राप्त
भूमि के फसल से ळै। जिससे मैं पूर्व में अधियादारो से खेतीकराकर अधियादार
रामखिलावन निर्मलकर बिमला यादव, तथा ताज बैंड पार्टी से कराता रहा हूँ जो
मुझेअधिया में फसल देते रहे है, जिससे मेरा जीवन यापन चलता रहा मेरे भूमि
छीन लेने से मेरे ऊपर घोर संकट छाया हुआ है, और मुझे भूखो मरने की नौबत
आ गई है। अब मेरा कोइ सहारा नही है। मैं दर दर की ठोकरे खाने के लिए
मजबूर हूँ।
मेरी शिकायत आवेदन पत्र स्वीकार कर मेरे बडे भाई एव उसके पुत्र पुत्री व
अन्य लोगो के द्वारा छल कपट कर मेरी भूमि को हथियाने से रोकने के लिए
उचित कार्यवाही करने की कृपा करें, ताकि वह अपना अंतिम समय में जी सके. इस तरह से आवेदक ने आज 20 दिसंबर को एसपी जनदर्शन बिलासपुर में अपना आवेदन दिया.

Related Articles

Back to top button