14 C
New York
Sunday, April 2, 2023

Buy now

spot_img

भानुप्रतापपुर ब्रेकिंग : झारखंड पुलिस से मिलने थाने पहुंचे विधायक और वकील, बंद कमरे में चल रही चर्चा…!

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

भानुप्रतापपुर ब्रेकिंग : झारखंड पुलिस से मिलने थाने पहुंचे विधायक और वकील, बंद कमरे में चल रही चर्चा…!

छत्तीसगढ़ के कांकेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. भाजपा का प्रतिनिधि मंडल कांकेर कोतवाली थाने पहुंचा है, जिसमें अकलतरा विधायक सौरभ सिंह, भाजपा कार्यकर्ता नंदू ओझा और वकील शामिल है. झारखंड पुलिस से मुलाकात कर रहे हैं. बंद कमरे में चर्चा चल रही है.

दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में झारखंड पुलिस एक्शन मोड में है. सुबह स्थानीय पुलिस के साथ टीम ने फिर दबिश दी थी. तीनों अभियुक्तों के घर पहुंचकर नोटिस थमाया था.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के घर पर सुबह 10 बजे तक थाना कांकेर में उपस्थित होने का नोटिस चिपकाकर टीम वापस लौट गई थी. पुलिस की इस नोटिस से फिर माहौल गरमाया हुआ है.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंची है. नेताम समेत तीन लोगों को नोटिस देकर थाने बुलाया गया था. नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है.

जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म पर झारखंड के जमशेदपुर जिला के टेल्को थाना में 15.06.2019 को अपराध कमांक 84 ध् 2019 के तहत धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

मामले में कांग्रेस ने ब्रह्मानंद नेताम पर राज्य निर्वाचन आयोग से आपराधिक जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए तत्काल नामांकन निरस्त करने की मांग की थी. यही नहीं झारखंड के मुख्यमंत्री से शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग करने की बात कही गई थी.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,758FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles