अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

रतनपुर प्रेस क्लबअध्यक्ष पद के लिए मैदान में दो दावेदार ,27 नवंबर को होगा प्रेस क्लब रतनपुर का चुनाव

Advertisement

रतनपुर प्रेस क्लबअध्यक्ष पद के लिए मैदान में दो दावेदार ,27 नवंबर को होगा प्रेस क्लब रतनपुर का चुनाव

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

रतनपुर :– प्रेस क्लब रतनपुर के चुनाव की तारीखों 27 नवंबर का होना है । रतनपुर प्रेस क्लब का प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव 27 नवंबर 2022 रविवार को संपन्न होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए दावेदारों के नाम आमंत्रित हो चुका हैं। दावेदारी करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर शाम 5:00 बजे तक तय की गई थी । वहीं 25 नवंबर शाम 5:00 बजे तक नाम वापस लिया जाना था।जिसमे सचिव पद में दो नाम, पहला वासित अली,दुसरा सुंदर दास का आया जिसमे सुंदर दास ने वासित अली को समर्थन कर दिया है जिससे वासित अली को निर्विरोध सचिव घोषित कर दिया गया है।वही अध्यक्ष पद के लिए पुराना चेहरा पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर ने नाम दाखिल किए हैं जिसके विपक्ष में नया चेहरा संतोष सोनी चिट्टू का नाम मैदान में आया है इस दिलचस्प मुकाबले में लोगो में वोटिंग की बड़ी उत्सुकता है अब 27 नवंबर को खुलेगा चेहरा नया या पुराना ,,

चुनाव की सारी प्रक्रिया की तैयारी हो चुकी है मतदाताओं की अंतिम सूची के प्रकाशन भी किया जा चुका है 27 नवंबर रविवार सुबह 11:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ होगी। मतदान के पश्चात मतगणना कर इसी दिन विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे।
धार्मिक नगरी रतनपुर के पत्रकारों के इस संगठन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर पत्रकारों में गहरी रूचि और उत्साह है। नई कार्यकारिणी के लिए कई नए पत्रकार दावेदारी कर चुके है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रेस क्लब की जिम्मेदारी इस बार किन के हाथों में जाती है। पत्रकार हित और संगठित रूप से पत्रकारिता के लिए गठित रतनपुर प्रेस क्लब के चुनाव पर
पत्रकारों के अलावा प्रशासन और राजनीति से संबंधित लोगों की भी निगाहें टिकी हुई है। आपको बता दें कि प्रेस क्लब रतनपुर में वर्तमान में 22 सदस्य हैं, जो मतदान कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव करेंगे।

Related Articles

Back to top button