छत्तीसगढ़दुर्घटना

हादसा: जल जीवन मिशन की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत

Advertisement

हादसा: जल जीवन मिशन की टंकी में डूबने से बच्चे की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

कांकेर जिले के कन्हारगांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाने खोदे गए गड्ढे के पानी में डूबने से पांच साल के बालक की मौत हो गई। ग्रामीण व परिजनों ने टंकी निर्माण कराने वाले ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले मंे मर्ग कायम कर जांच कर रही है। भानुप्रतापपुर ब्लाक मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत कन्हारगांव में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजनांतर्गत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

ठेकेदार ने एक बड़ा सा गड्ढा खोद कर

उसे ऐसे ही छोड़ दिया है। बारिश होने से

उसमें पानी भर गया है लेकिन उसके बाद

भी वहां किसी हादसे को रोकने इंतजाम


नहीं किया गया। गुरुवार को 5 वर्षीय बालक माखन यदु अपनी बहन के साथ खेलते खेलते गड्ढे तक पहुंच गया और उसमें गिर गया। उसकी बहन घर पहुंची तो सभी को हादसे की जानकारी दी।

परिजन वहां पहुंचे और बालक को निकाल कर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही तत्काल एसडीएम मनीष साहू, एसडीओपी प्रशांत पैकरा, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा व थाना प्रभारी तेज वर्मा पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और उनकी मांग पर तत्काल गड्ढे को पाटना शुरू कराया गया। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button