15.6 C
New York
Thursday, June 1, 2023

Buy now

spot_img

पिस्टल के साथ छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार..एक गाड़ी से बीस लाख बरामद..

Advertisement

पिस्टल के साथ छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार..एक गाड़ी से बीस लाख बरामद..


बिलासपुर में SSP पारुल माथुर नाईट गश्त में निकलीं। उनके हत्थे राजधानी में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने बिलासपुर निवासी बॉयफ्रेंड के पास से पिस्टल व गोलियां बरामद हुई। तो वही एक अन्य गाड़ी से चेकिंग के दौरान बीस लाख नगद प्राप्त हुए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का भी चालान पुलिस के द्वारा किया गया। ज़िलें में बढ़ती चाकूबाजी व वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने बीती रात कांबिंग गश्त चलाया। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखते हुए असमाजिक तत्वों व अपराधियों को कड़ा संदेश देने डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बीती रात पुलिस का औचक काम्बिंग गश्त लांच कर दिया। अचानक से वायरलेस में एक आदेश चला कि सभी राजपत्रित अधिकारियों व शहरी थानेदारों को अपने अपने बल के साथ पुलिस लाइन में तुरंत ही आमद देनी है। सभी के पहुँचने के बाद गश्त शुरू की गई। जिसमें सारे राजपत्रित अधिकारियों के साथ ही शहर के सभी थानों व लाइन के अधिकारी व जवान सड़को पर उतरें। कांबिंग गश्त के दौरान रूट निर्धारित कर पुलिस टीम ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से होते हुए सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, तारबाहर चौक,मंगला चौक, नेहरू चौक महामाया चौक, रिवर व्यू, कोतवाली चौक,तेलीपारा, अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, इंदु चौक, राजीव गांधी चौक, राजेंद्र नगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन में खत्म हुई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles