अन्यबिलासपुर

आख़िरकार नर्सिंग होम से वसूली करने वाले शर्मा जी की हुई विदाई……

Advertisement

नर्सिंग होम विभाग से हटाए गए प्रवीण शर्मा, रेखा को दिया गया चार्ज

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

बिलासपुर – स्वास्थ्य विभाग में पिछले कुछ महीनों से बदलाव का दौर चल रहा है। विभागीय काम को लेकर अफसरों से लेकर कर्मचारियों के बीच समंजस नहीं बन पा रहा है। ऐसे में नर्सिंग होग एक्ट विभाग से प्रवीण शर्मा को हटाकर वहां लेखापाल रेखा जायसवाल को नई जिम्मेदारी दी गई है।
पिछले दिनों सीएमएचओ के पद को लेकर डॉ. प्रमोद महाजन और डॉ. अनिल श्रीवास्तव के बीच टकराव की स्थिती बन गई थी पद से हटाने के बाद शासन के आदेश को डॉ. महाजन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। साथ ही हेल्थ सचिव को कोर्ट ने अवमान्ना का नोटिस भी भेज दिया है। इसी बीच नर्सिंग होम एक्ट की आड़ में निजी अस्पतालों से वसूली की भी शिकायत हो रही थी। जिसमें प्रवीण शर्मा के नाम से कई शिकायतें भी अफसरों से हो रही थी। जिसकी ख़बर को हमने प्रमुखता से लिखा था मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने प्रवीण शर्मा को नर्सिंग होम एक्ट विभाग के लेखा जोखा से अलग कर उन्हें रिजनल ड्रग स्टोर में उनके मूल स्थान पर भेज दिया है। अब उनकी जगह लेखापाल रेखा जायसवाल को प्रभार दिया गया है।

Related Articles

Back to top button