अन्यछत्तीसगढ़

कलेक्टर डा. प्रियंका ने संभाला कार्यभार, कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश

कलेक्टर डा. प्रियंका ने संभाला कार्यभार, कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश

कांकेर। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे कांकेर जिले के 20वेंकलेक्टर हैं। डा. प्रियंका शुक्ला एमबीबीएस डाक्टर तथा वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। वे जशपुर कलेक्टर भी रहीं ह। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे कांकेर जिले के 20वेंकलेक्टर हैं। डा. प्रियंका शुक्ला एमबीबीएस डाक्टर तथा वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। वे जशपुर कलेक्टर भी रहीं है। कांकेर जिले के कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के पहले विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संचालक आयुष, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास के पद पर पदस्थ थीं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. प्रियंका शुक्ला ने कलेक्टर कोर्ट, अपर कलेक्टर कक्ष एवं कलेक्टोरेट स्टाफ कक्ष, नजूल शाखा, स्थानीय निर्वाचन एवं सामान्य निर्वाचन, भू-अभिलेख शाखा, अभिलेखागार, डायवर्सन शाखा, एसडीएम कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, खनिज विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जिला विपणन अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जनसंपर्क, क्रेडा, अंत्यावसायी, जिला आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास उन्नायन, ग्राम तथा नगर निवेश, जिला पंजीयक, श्रम विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी विकास विभाग कार्यालय में उपस्थित नवीन पीएमटी छात्रावास कांकेर के छात्राओं से बातचीत की और उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्‌य बनाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया।

नवपदस्थ कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रेसवार्ता में मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के अलावा महिला स्व-सहायता समूहों की आय बढ़ाने के प्रयास किये जाएंगे। उचित मूल्य की दुकान, स्कूल एवं आंगनबाड़ी समय पर खुले। बच्चों को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। विद्यार्थियों को कैरियर गाइडेंस प्रदान करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षक को नोडल बनाया जायेगा। राजस्व प्रकरणों को त्वरित निराकरण के प्रयास होंगे।

कलेक्टर डा. प्रियंका शुक्ला ने जिले के अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें तथा अपना सर्वश्रेष्ठ दें। किसी को शिकायत का मौका न दें और न ही लापरवाही करें। सभी अधिकारी आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा टीम भावना के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी भी ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button