खेल जगतछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की महिला हाकी टीम में बस्तर की तीन खिलाड़ी

Advertisement

छत्तीसगढ़ की महिला हाकी टीम में बस्तर की तीन खिलाड़ी

जगदलपुर। बस्तर में खेल मैदानों का उन्नायन कर खेल सुविधाओं को बढ़ाने का फायदा खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार के रूप में दिखाई देने लगा है। बस्तर के खिलाड़ी पहले की अपेक्षा अब ज्यादा संख्या में खेलकूद प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ की टीम में प्रतिनिधित्व करने सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 से 30 जून तक आयोजित नेशनल सिविल सर्विसेज महिला हाकी प्रतियोगिता में भाग ले रही छत्तीसगढ़ की टीम में बस्तर जिले से तीन खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें वन विभाग में कार्यरत शारदा मंडावी, शिक्षा विभाग में शिक्षिका रीठा साहू व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत माया यादव हैं। छत्तीसगढ़ की टीम के चयन के लिए जून के पहले सप्ताह में रायपुर में शिविर लगाया गया था। जहां भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके मृणाल चौबे और सबा अंजुम मुख्य चयनकर्ता थे।बस्तर की तीन खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्पर्धा में कर रही हैं। रीठा ने कहा कि बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नही हैं जरूरत इन्हें खेल सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रोत्साहित करने की है। बस्तर में खेल मैदानों का उन्नायन कर सर्वसुविधा युक्त बनाने को लेकर जो काम चल रहा है उसका फायदा नजर आने लगा है और आने वाले समय में इसका ज्यादा असर दिखाई देगा।

Related Articles

Back to top button