अपराधराष्ट्रीय

धोखाधड़ी आरोपी एस. बालाजी चेन्नई तमिलनाडु से हुआ गिरफ्तार,,,थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा टीम बनाकर अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर किया गिरफतार

Advertisement

धोखाधड़ी के आरोपी एस. बालाजी चेन्नई तमिलनाडु से हुआ गिरफ्तार,,,थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा टीम बनाकर अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर किया गिरफता

अजय दि्वेदी:-बिलासपुर:-धोखाधड़ी के आरोपी एस. बालाजी को चेन्नई से हुआ गिरफ्तार, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की ली गई जानकारी। प्रकरण के आरोपी द्वारा प्रार्थी से 25,19660/- रुपयों की गई थी ठगी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि योगेश गुप्ता पिता स्व. श्री के. एल. गुप्ता उम्र 46 साल डायरेक्टर बिलासपुर ट्रांसफार्मर प्रा० लि० सिरगिट्टी इंडस्ट्रीयल एरिया बिलासपुर ने दिनांक 08.03.2021 को प्रतिवदेन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी 59 ए 12 सेक्टर सी सिरगिट्टी इंडस्ट्रीयल एरिया बिलासपुर छ.ग. में बिलासपुर ट्रोसफार्मर प्रा० लि० संचालित है। सन 2019 में सुब्रमनि प्रोपाईटर बालाजी इलेक्ट्रीकल वर्कस प्लाट नंबर 05 रामनगर बलाजाबाद रोड मनीवक्कम चेन्नई से 200 नग 25 प्रतिशत वाली इलेक्ट्रीकल ट्रांसफार्मर का बिक्री संबंधी प्रत्येक ट्रांसफार्मर का कीमत GST जोडकर 97940 रुपये में पहुंचा कर मौखिक तौर सौदा कर डिलिवरी प्राप्त होते ही 25 प्रतिशत रकम तुरंत तथा शेष राशि 60 दिनों के अंदर भुगतान करना कंपनी का संचालक एसण बालाजी द्वारा तय कर ट्रेलर क्रमांक NL 01 N 1405 से 40 नग तथा ट्रेलर क्रमांक RJ 08 GC 3178 से 39 नग जुमला कीमती 7737260 रुपये का इलेक्ट्रीकल ट्रांसफार्मर के सुब्रमनि प्रोपाईटर बालाजी इलेक्ट्रीकल वर्कस प्लाट नंबर 05 रामनगर बलाजाबाद रोड मनीवक्कम चेन्नई बिल क्रमांक 0041 दिनांक 02 जून 2019 एवं बिल क्रमांक 0058.0069 दिनांक 30 जुलाई 2019 के अनुसार भुगतान न करने की मंशा से छल पूर्वक संपत्ति मंगा कर प्राप्त कर लिया। बालाजी इलेक्ट्रीकल वर्कस चेन्नई द्वारा माल प्राप्त कर पेमेंट न देकर फोन काल रिसिव करना एवं पत्राचार करना भी बंद कर दियाए मोबाईल नंबर 9841927340 द्वारा एस बालाजी द्वारा केवल मेल भेज कर रूपये दे देने का आश्वासन देता रहा एवं बार बार कॉल एवं वाट्सअप मैसेज के बाद 52,17,600 रुपये तीन बार में आन लाईन पेमेंट दिया। बालाजी इलेक्ट्रीकल वर्कस चेन्नई जाने पर कंपनी के संचालक एस बालाजी मिलते ही नहीं थे जिससे मुझे ठगी महसूस होने लगा कई बार जाने के अथक प्रयास के बाद दिनांक 18.03.2020 को चेक क्रमांक 337707 दिनांक 10.04.2020 रकम 2996438 रुपये तथा चेक क्रमांक 073426 दिनांक 25.04.2020 रकम 3801288 रुपये के 02 पीडीसी दिया गया जिसे कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड बिलासपुर में चेक क्रमांक 073426 को 27 अप्रैल 2020 चेक क्रमांक 337707 दिनांक 14 अप्रैल 2020 एकाउंट नंबर 2713878143 में रकम जमा करने हेतु पीडीसी जमा किया था। चेक क्रमांक 073426 को 28 अप्रैल 2020 और चेक क्रमांक 337707 को 15 अप्रैल 2020 को बैंक द्वारा बालाजी इलेक्ट्रीकल वर्कस चेन्नई के एकाउंट नंबर 7927002100000639 में पर्याप्त राशि न होने के कारण अनादरित किया गया। उक्त कंपनी संचालक एस बालजी द्वारा छल पूर्वक संपत्ति देने के लिये बेईमानी से उत्प्रेरित कर 25,19,680 रूपये का धोखाघडी किया है। विवेचना दौरान मामले के आरोपी एस बालाजी की गिरफ्तारी वास्ते पुलिस टीम चेन्नई भेजकर उसके फर्म बालाजी इलेक्ट्रीकल वर्कस मनिवक्कम थाना ओटेरी में दिनांक 03.08.2021 को गिरफ्तारी पश्चात माननीय न्यायालय ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट No II चेंगलपट्टू चेन्नई के समक्ष पेश कर दिनांक 03.08. 2021 तक का ट्रांजिट रिमांड लेकर आज दिनांक 02.08.2021 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया। मामला विवेचनाधीन है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सउनि अशोक चौरसिया, प्र.आर. 616 अशोक कश्यप, आरक्षक क. 1318 बोधुराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button