अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बसंत पंचमी मनाई गई

Advertisement

पाली,शशि मोहन कोशला-ऋतुओं के राजा बसंत ऋतु के आगमन एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण, प्रभारी प्राचार्य पी के पाल के अध्यक्षता व मार्गदर्शन एवं समस्त कर्मचारियों, शिक्षक साथियों छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति में ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, पूजन अर्चन,आम व चार के बौर ,बेर आदि अर्पित कर एवं प्रसाद वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर छात्रा विद्या श्रीवास द्वारा या कुंदेंदुतुषारहारधवला तो चंन्द्रा सर
” या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता, नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः “के मंत्रोचार के साथ सामूहिक पूजन किया गया ।इस अवसर पर उदबोधन की कड़ी में श्रीवास सर ने हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से हमे तार दे मां वंदना की प्रस्तुति दिया , कुर्रे सर ने बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सबके जीवन में सदैव उमंग उत्साह बने रहने का आह्वान किया, कमल सर ने संस्कृत के श्लोक उद्धृत करते हुए उसका अर्थ बताते हुए मां सरस्वती को समर्पित किया, स्मिता मैडम ने विश्व में भारत की विविधताओं, त्योहारों का गुणगान करते हुए भारत को विविध त्योहारों का देश कहा ,चंद्रा सर ने उपस्थित सभी लोगों के लिए मां से प्रार्थना करते हुए हम सबके अंदर जो कुविचार , कुबुद्धि हैं उनको दूर करते हुए, सुविचार सद्बुद्धि प्रदत्त करने की प्रार्थना करते हुए ,सभी के लिए सन्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद मांगा और सभी से अपने जीवन में आचरण में लाने को कहा ,तो पाल सर ने अपना शुभकामना देते हुए परीक्षा पूर्व इस महत्वपूर्ण इस समयावधि में शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे ज्ञान व शिक्षा को ग्रहण करने के लिए उपस्थिति बढ़ाने के लिए छात्रों से आह्वान किया ,ताकि बेहतर अध्ययन कर बेहतर परिणाम ला सके। इस अवसर पर व्याख्याता पी के पाल, रामनाथ कमल, राजू लाल चक्रधारी, एसएल कुर्रे, महाबीर प्रसाद चंद्रा, यूएस श्रीवास, वीर सिंह कंवर, गुड्डी खुटें, राजमणि खलखो, प्रतिभा दिवाकर, स्मिता सिंह ,डीआर भोसले, स्टाफ कर्मचारियों में धनसाय ,तारा उईके, कविता पोर्ते, कमलेश, ऋषि, रितेश आदि की उपस्थिति रहा, एवं छात्र छात्राओं में हनुमान, दीपेश, विद्या, गुलशन, पदमणी,का विशेष सहयोग रहा ,कार्यक्रम का संचालन ,आभार प्रदर्शन व्याख्याता राजू लाल चक्रधारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button