धर्म-कला -संस्कृतिराजनीति

प्रसिद्ध तीर्थस्थल अमरकंटक ,,,नर्मदा उद्गम,,, Amarkantak Temple

Advertisement

प्रसिद्ध तीर्थस्थल अमरकंटक ,,,नर्मदा उद्गम,,, Amarkantak Temple(संवाददाता सुरेश भट्ट)अमरकंटक अपने खूबसुरत झरने पवित्र नदिया उची पहाड़ियों और शांत बातावरण से अमरकंटक में घूमने की जगह देखने आने बाले शैलानियों को मन्त्र मुग्ध कर देता है।अमरकंटक की यह धरती मध्यप्रदेश का पर्यटन स्थलों में से एक है यहाँ से भारत की दो बड़ी नदियों का उद्गम स्थान है नर्मदा नदी और सोन नदी अमरकंटक से ही निकलती है।ये दोनों नदिया एक ही स्थान से निकलकर अलग अलग दिशाओ में बहने लगती है । नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की सबसे पवित्र और सबसे बड़ी नदी है।अमरकंटक को भारत के पवित्र स्थानों में दर्जा दिया गया है । क्योकि ये वो पवित्र स्थान है जहा से तीन बड़ी नदियों का उधगम होता है । चलिए अब हम जानते है अमरकंटक में घूमने के प्रमुख स्थान कौन कौन से है ।माँ नर्मदा नदी का ये उद्गम कुंड भगतो के लिए तीर्थ स्थान जैसा है।नर्मदा उदगम कुंड के चारो तरफ कई मंदिरो का समूह है जहा हिन्दू धर्मो के सभी देवी देवताओं को समर्पित है नर्मदा उद्गम में गाय का मुख की तरह बनाया गया है जहा से माता नर्मदा का उद्गम मुख्य स्थान है।सोनमुडा पहुंचने पर पहाड़ी ढलान पर एक सीढ़ी दर रस्ते में चलते हुए शालनी सोन नदी के उद्गम स्थान पर पहुंचते है यहॉ से सुनहरे रंग की झिलमिल जलधारा के रूप में बहती हुयी सोन नदी एक बड़ी जलधारा का रूप धारण करके मैकाल पर्वत के इन घनघोर जंगलो से होते हए आगे विशाल सोन नदी का रूप धारण कर लेती है ।सोनकुंडा के इस प्राकृतिक पर्यटन स्थल पर खड़े होकर शैलानी अनंत आकाश में दिखने बाले प्राकृतिक सौंदर्य का शालनी भरपूर आनद लेते है ।और देखते की प्रकृति बास्तव में कितनी सुन्दर है यहाँ से दिखने बाला दृश्य बाकई आपके दिल को छू लेगा ।अमरकंटक सोन मूड़ा के रास्ते में स्थित ये भव्य मंदिर अभी निर्माणाधीन है कहते है की अमरकंटक में श्री यन्त्र मंदिर का निर्माण 1991 में शुरू किया गया थाअमरकंटक में इस मंदिर के निर्माण के लिए सभी शिल्पकारों को दक्षिड़ी भारत एवं पश्चिम बंगाल से बुलाया जाता है इस मंदिर का निर्माण प्राचीन काल में जिस टेक्निक का इस्तेमाल किया जाता था ठीक उसी तरीके से श्री यन्त्र मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस मंदिर के मुख्य द्वार पर 4 मुख बाली विशाल मूर्ती में प्रमुख देवी लक्ष्मी , सरस्वती , काली माँ एवं भुबनेस्वरी माँ को समर्पित है ।यदि आप अमरकंटक घूमने कभी जाये तो इस मंदिर को जरूर देखने जाये।सोन मूड़ा से आगे चलकर दर्शनार्थी माई की बगिया में पहुंचते है वैसे कहने में ही ये स्थान बड़ा पवित्र पावन लगता है इस स्थान का नाम माँ नर्मदा को समर्पित है ।कहते है इस स्थान पर माँ नर्मदा 12 बर्ष की किसी बालिका के रूप में अवतार लेकर अपनी सखी कुल बकाबलि के साथ में यहाँ खेल खेलती थी यहाँ पर आने बाले शैलानियों का इस जगह से बहुत महत्व है । माई की बगिया का दर्शन करने के बाद भक्त यहाँ से निकल पड़ते है अमरकंटक में घूमने की जगह के अगले पड़ाव की तरफ ।पहाड़ी गलिआरो और जंगली रास्तो से होते हुए पर्यटक जंगल के रास्ते से होते हुए कपिल धरा में पहुंचते है कपिल धरा तक पहुंचने के लिए आपको कुछ दूर तक सीढ़ी दर रास्ता मिलेगा ।उन रास्तो से नीचे उतरकर बायीं ओर माँ नर्मदा का ये रूप देखकर पर्यटकों का मन प्रफुल्लित हो जाता है ।कल – कल करता हुआ झरना और झरनो से आती हुयी आवाज पर्यटकों के मन को आलोइकिक शांति का अनुभव देता है । नर्मदा नदी में पड़ने बाला ये पहला प्रपात महामुनि कपिल को समर्पित है ।नदी अपने उदगम स्थान से निकल कर लगभर 5 किलोमीटर जब आगे की और बहते हुयी आती है तो इस स्थान पर पहुंचने पर नर्मदा नदी अपना विशाल रूप धारण कर के उचे पहाड़ से अपनी बहती हुयी तेज धारयो के साथ नीचे की तरफ गिरती है।नर्मदा उद्गम कुंड से लगभग 5 किलोमीटर दूर यह स्थान काफी खूबसूरत दृश्य बाला जगह है ।कपिल धरा के दर्शन के बाद पर्यटक निकल पड़ते है अपने अगले पड़ाव के लिए और कपिल धारा से पैदल रास्ते से होकर 200 मीटर की दूरी पर पड़ता है दूध धारा ।पहाड़ी गलिआरो से बहती हुई माँ नर्मदा आगे चलकर एक सफ़ेद चमकदार झरने के रूप में नीचे गिरती है इस कारण इस झरने को दूध धरा कहा जाता है ।दूध धारा के पास में ही पड़ती है 2 शानदार प्राकृतिक गुफाये और उन गुफाओं के अंदर पड़ता है माँ नर्मदा और भगवन शंकर जी का मंदिर जहा श्रद्धालु अपनी मनोकामनएं लेकर दर्शन के लिए गुफा के अंदर प्रवेश करते है ।अमरकंटक में इतना सब कुछ घूमने के बाद दर्शनार्थी कल्याण सेवा आश्रम पहुंचते है।

Related Articles

Back to top button