अन्यछत्तीसगढ़

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ नियुक्ति की मांग के लिए आंदोलन जारी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा का समर्थन

Advertisement

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ नियुक्ति की मांग के लिए आंदोलन जारी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा का समर्थन

मनोज शुक्ला:-रायपुर:- प्रदेश की सरकार ने शिक्षक परिवारों के साथ छल किया है यह वही शिक्षक हैं जिनके नाम से विश्व गुरु बनाने का दम भर्ती है राजनीतिक दल शिक्षक का परिवार सड़कों पर हैं कितनी शर्म की बात है यह वह महिलाएं हैं जो अपने अधिकार के लिए आज 18 दिन भी आंदोलन कर रही हैं और किसी भी महिला का उत्साह कम नहीं हुआ वास्तव में यह तीसरी सदी का भारत है यह रानी लक्ष्मीबाई का भारत है यहां पर कोई भी नारी हार नहीं मानती अपने अधिकार के लिए सतत प्रयत्न करती है आज 18 दिन होने के बाद भी कोई भी जवाबदार व्यक्ति इन बहनों की लेने नहीं आया ना ही इनसे कोई भी बात करना मुनासिब समझ रहा है यहां तक कि महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमई नायक भी बताओ और महिला महिला की वेदना सुनने नहीं आई अनु अरुण सिंह जी का कहना है कि जंग के आगे जीत है यह महिलाएं जो अपने अधिकारों के लिए जंग लड़ रही हैं हम इनके साथ हैं हर घड़ी हर वक्त हर संभव हम इनका साथ देंगे इनको हम अकेला नहीं छोड़ेंगे सरकारों ने तो अकेला छोड़ दिया लेकिन हम नारी हैं और नारी के अधिकार के लिए इनके साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए हम इनके साथ हैं और इनकी जो समस्या है वह हमारी समस्या है आंदोलन का नेतृत्व कर रही माधुरी ब्रीकेजी का कहना है कि हम यहां से नौकरी लेकर जाएंगे या जीवन लीला समाप्त करके जाएंगे क्योंकि हमारी माली हालत इतनी खराब है ना हमारे पास रहने के लिए घर है ना बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे हैं ना खाने के लिए पर्याप्त राशन है हमको तो मरना ही है तो बेहतर है कि हम अब घर में मरने से अच्छा है सरकार के सामने मौत होगी तब तो शायद कोई दूसरी महिलाओं के साथ इस तरह का सरकार सौतेला व्यवहार तो नहीं करेगी

Related Articles

Back to top button