अन्यछत्तीसगढ़बिलासपुर

आज पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा रतनपुर, प्रबंधन समिति की हुई बैठक

Advertisement

आज पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा रतनपुर, प्रबंधन समिति की हुई बैठक


हरीश माड़वा,रतनपुर-रतनपुर के करैहापारा स्थित शासकीय  पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों, पालकों और शिक्षकों ने आज 31 जुलाई को बैठक ली जिससे स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके.
ज्ञात है कि सोमवार 2 अगस्त से प्रदेश भर के स्कूल, बच्चों के लिए खुल जायेंगे.  सभी शिक्षक नियमित स्कूल जाएंगे साथ ही ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास लेना आगामी आदेश तक जारी रहेगा.

बैठक में पढ़ई तुंहर दुआर, स्वच्छता अभियान, पाठ्यपुस्तक, वृक्षारोपण, गणवेश जैसे शासकीय योजनाओं के संचालन पर चर्चा की गई.पालकों व समिति पदाधिकारियों से सहमति लेते हुए शाला संचालन का निर्णय लिया गया.

विद्यालय के प्रधान पाठक
राधेश्याम गोपाल ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए कक्षा आठवीं की कक्षा संचालन 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रतिदिन शाला लगाने हेतु
बैठक में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, जन  प्रतिनिधियों एवं  पालकों ने
एक मत से मिलजुल सहमति प्रदान की.
इस बैठक में – वार्ड क्रं.14 के पार्षद रमेश सूर्या,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रविशंकर तम्बोली,शासकीय  पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक
राधेश्याम  गोपाल,शिक्षक जाहिद मोहम्मद,शैक्षिक समन्वयक सुधांशु तिवारी,लक्ष्मी नामदेव,भुनेश्वरी पटेल ,करैहापारा संकुल प्रभारी (प्रतिनिधि)अशोक शर्मा.पूनम विश्वकर्मा,प्रतिभा बेलदार,भुनेश्वरी धीवर,प्रमिला कश्यप,विभा पटेल,ममता बेलदार,ईश्वर प्रसाद,
विजय धीवर,गुलशेर अली,
विजय कश्यप,तुलसी सोनी,तारा पटेल, रजिया, मयाराम लाश्कर सहित  पालक व सदस्यगण उपस्थित हुए.

Related Articles

Back to top button