अन्यबिलासपुर

मस्तुरी क्षेत्र में बिजली की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर

Advertisement

रुपचंद राय-बिलासपुर| मस्तुरी क्षेत्र के जयरामनगर, मल्हार, जोंधरा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में बीते कई दिनों से बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, ग्रामीण क्षेत्र में लगभग हर घटे बिजली गुल होने, लो वोल्टेज सहित बिजली की आँख मिचौली की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही है मगर मस्तुरी विद्युत् विभाग में पदस्थ जेई व एई अभिमन्यु कश्यप द्वारा ग्रामीणों की शिकायत को नजर अंदाज कर किसी भी तरह की राहत नहीं पहुचाई जा रही है| एई अभिमन्यु कश्यप को विभाग द्वारा दो क्षेत्रो का प्रभार सौपा गया है तथा उन्हें पदोन्नति देने की भी तैयारी की जा रही है मगर एई अभिमन्यु कश्यप द्वारा जब एक क्षेत्र का प्रभार की जिम्मेदारी वहn करने में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है ऐसे में उन्हें विभागीय पदोन्नति दिया जाना कहा तक उचित है वही ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बिजली की समस्या का समाधान ना किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है|ज्ञात हो कि मस्तुरी विघुत मंडल के लापरवाह जेई और एई की लापरवाही के चलते 6 बेजुबान जानवरों की जान चली गई, वही एक व्यक्ति अपनी जानवरों को बचाने के कारण खंबे के तार में विधुत प्रवाह के कारण बाल-बाल बच गया ।ग्राम लोहरसी के रंजीत कुमार भानु सरपंच प्रतिनिधि एवं सुनील तिवारी जनपद सदस्य प्रतिनिधि द्वारा पिछले 15 दिनों से खंभे से तार नीचे गिरने की शिकायत दी जा चुकी थी जिसे एनएस पंकज जेई पचपेड़ी फिटर, एई अभिमन्यु कश्यप ने गंभीरता से नही लिया जिसके कारण ही बेजुबान जानवरों की जान चली गई जिसका ग्रामीणों में जमकर आक्रोश हैं वही ग्रामीणों का कहना हैं की ऐसे लापरवाह एई के ऊपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। ग्राम पंचायत लोहरसी सोन के किसानों के 1 भैसा 2 गाय 1 बैला एवं 2 बकरी के ऊपर विधुत प्रवाह तार के करेंट से मौत हो गई।खंभे से नीचे गिरने से घटना हुई , किसानों ग्रामीणों के जानवर कॉल के गाल में समाए उनमे नन्हा यादव का एक बकरी, एक बकरा, सदन केवट एक गाय, रामकुमार साहू का एक गाय, रामकुमार सरपंच प्रतिनिधि सरपंच का एक बईला जगन्नाथ का एक भैसा हैं| विद्युत विभाग के एई अभिमन्यु कश्यप चुकी बिल्हा और मस्तुरी दोनों जगह के कार्यभार में हैं, जिसके चलते ना तो मस्तूरी संभल पा रहा और ना ही बिल्हा भी सही ढंग से संभल पा रहा बिल्हा में भी रहते अब काफी समय हो गया हैं,जिससे वहां के क्रेशर संचालक,कोल डिपो, मिलर इसके अलावा और कई मालदार पार्टी हैं, जिनसे अभिमन्यु कश्यप मोटी रकम वसूली कर रहा हैं चुकी मस्तूरी क्षेत्र में भी लंबे समय से रहने के कारण और कौन नेता को कैसे मैनेज करना है,शिकायतकर्ता को कैसे अपने कब्जे में लेना हैं उसका हुनर खूब हैं, कश्यप के पास सांथ ही कौन-कौन उद्योग पतियों से कैसे वसूली करनी हैं, जिस किसी जानकारी भी इन्हें भरपुर हैं वही मस्तूरी क्षेत्र में ही एनटीपीसी का प्लांट हैं, नवरत्न के नाम से जाना जाता हैं जिसका कई प्रदेशों को विधुत की बिक्री कर्ता हैं,पर आम जनता के घरों में,किसानों के टियूबेल मस्तूरी, मल्हार, पचपेड़ी, जोन्धरा, जयरामनगर के आसपास कई गांवो में प्रतिदिन बिजली की कटौती बिना सूचना के होती हैं वही उद्योगपतियों के प्लांट 24 घंटे संचालित होते हैं, जबकि आम जनता का बिजली कटौती से हाल बेहाल है|छत्तीसगढ़ सरप्लस बावजूद प्रतिदिन हो रही बिजली कटौती :- छत्तीसगढ़ बिजली के उत्पादन के मामले में सरप्लस राज्य का दर्जा रखता है। सरप्लस होने के कारण से छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों को भी बिजली बेचता है। भारत सरकार के अधीन कार्यरत केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के सितंबर 2020 के प्रतिवेदन के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के ताप विद्युत गृहों ने सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान रचते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश का प्रथम बिना पावर कट वाला राज्य बन गया है। यहां पर बिजली भारत की औसत विद्युत दर से कम दर पर उपलब्ध है। जो कि राज्य में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करता है।

Related Articles

Back to top button