छत्तीसगढ़बिलासपुर

मरवाही उप चुनाव में 8 प्रत्याशियों की किस्मत ई.वी.एम के मशीन में कैद!

Advertisement

शाम 5 बजे तक 71.99 प्रतिशत मतदान किया गया दर्ज

03-नवम्बर,2020
मरवाही-(सवितर्क न्यूज़) मरवाही उप चुनाव में शाम पाँच बजे तक 71.99 फ़ीसदी मतदान किया गया दर्ज
ईव्हीएम मशीनों में तकनीकी खराबियों की शिकायतों के आने का सिलसिला जारी रहा । मिली जानकारी अनुसार कुल 19 ईव्हीएम मशीनों में ख़राबी पाई गई, जिसे बदला गया है। जिन 19 ईव्हीएम मशीनों में ख़राबी पाई गई उनमें तीन सीयू तीन पीयू और तेरह व्ही पैट मशीनें शामिल हैं। पूरे दिन कई मतदान केंद्रों से ईव्हीएम मशीनों की शिकायतें आती रही हैं।

हालांकि कहीं पर भी ईव्हीएम मशीनों की वजह से मतदान प्रभावित नही हुआ है।ज़िला निर्वाचन कार्यालय ने अब से कुछ देर पहले पाँच बजे तक के मतदान के अधिकृत प्रतिशत आँकड़े के रुप में 71.99 फ़ीसदी मतदान होने की जानकारी सार्वजनिक की है। इनमें महिला मतदाता 72.10% जबकि पुरुष मतदाता 71.89% हैं। मरवाही विधानसभा में कुल चार थर्ड जेंडर मतदाता थे, जिनमें से दो के द्वारा मतदान किए जाने की सूचना है।

बॉक्स-
मरवाही विधानसभा क्षेत्र एक नजर में-
कुल मतदाता 1,90907
पुरुष मतदाता-
93,733
महिला मतदाता-
97,174
कुल मतदान केंद्र
286
ये है उम्मीदवार
(1) डॉ गम्भीर सिंह- भाजपा
(2) डॉ के.के.ध्रुव- कांग्रेस
(3) उर्मिला मार्को- राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
(4) ऋतु पेंड्राम -गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
(5) पुष्पा कोर्चे – अम्बेडकर राइड पार्टी आफ इंडिया
(6) वीर सिंह नागेश – भारतीय ट्राइबल पार्टी
(7) लक्ष्मण पोर्ते- भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी
(8) सोनमति सलाम निर्दलीय

Related Articles

Back to top button