बिलासपुर

कोरोना अपडेट-आज में 88 संक्रमित दुकानदार व कर्मचारी भी चपेट में

Advertisement

बिलासपुर– जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है, रविवार को 88 संक्रमित मिले हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के 54 मरीज शामिल हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में बिल्हा ब्लॉक से 7, कोटा से 11, मस्तूरी से 7 और तखतपुर से 9 संक्रमित मिले हैं। वहीं 64 वर्षीय कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

शहर में मिले 54 नए संक्रमितों में गंगा कालोनी, विनोबा नगर, सिम्स हास्टल, मंगला चौक, राजस्व कालोनी, कुदुदंड, क्रांति नगर, जूना बिलासपुर से मामले सामने आए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 34 केस सामने आए हैं। इसमेंं चिल्हाटी, देवकिरारी, बेलटुकरी, देवगांव, नवागांव, कोनी, छोटी कोनी, रतनपुर, तखतपुर शामिल हैं।

दुकानदार और कर्मचारी हो रहे संक्रमित

इन दिनों रोजाना शहर अंतर्गत दुकानदारों व उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों के संक्रमित हो रहे हैं। रविवार को मुंगेली नाका व गोलबाजार स्थित दुकान संचालकों के साथ वहां काम करने वाले संक्रमित हुए हैं। इसी तरह कई होटल कर्मी भी संक्रमित मिले हैं।

Related Articles

Back to top button