Uncategorizedधर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

रतनपुर माघी मेला में लगी फोटो प्रदर्शनी शिविर

Advertisement

रतनपुर माघी मेला में लगी फोटो प्रदर्शनी शिविर


ग्रामीणों को मिली छ.ग. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

बिलासपुर जिलेे के रतनपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले माघी मेला में आज से जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ।

मेले में आए ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

शिविर में छ.ग. शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।

प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन,

छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के, संबल किसान गाईड लाईन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, जिसकी नागरिकों ने काफी सराहना की ।

शिविर में आए श्री उपकार साहू, श्री साहिल खान, श्री कुलदीप साहू, श्री अजय कुमार, श्रीमती कौशिल्या साहू एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।
छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।
आगामी शिविर की तिथियां:-
06 मार्च को रतनपुर माघी मेला, 08 मार्च को बेलपान, 09 मार्च को ग्राम पंचायत बीजा, 10 मार्च को ग्राम पंचायत पटैता, 12 मार्च को ग्राम पंचायत बारीडीह, 13 मार्च को ग्राम पंचायत भैंसाझार, 15 मार्च को ग्राम पंचायत सेलर, 16 मार्च को ग्राम पंचायत पचपेड़ी, 17 मार्च को ग्राम पंचायत सागर, 18 मार्च को ग्राम पंचायत अमने, 19 मार्च को पौंसरी, 20 मार्च को झिंगटपुर, 22 मार्च को पंधी, 23 मार्च को हरदीकला, 24 मार्च को नगोई, 25 मार्च को लमेर, 26 मार्च को मस्तूरी एवं 31 मार्च को ग्राम पंचायत जुहली में लगने वाले हाॅट बाजार में छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जायेगा

Related Articles

Back to top button