बिलासपुर

प्लाट दिलाने के नाम से की लाखों की ठगी, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, मामला 7 साल बाद आया सामने

Advertisement

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के रिवर व्यू कालोनी निवासी महिला कल्पना घोष जो रिटायर शिक्षिका हैं उन्होंने एम एस रायल डेवलपर्स कंपनी पर पैसे लेकर जमीन न दिये जाने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी की शिकायत की है, उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा अपने जमीन का प्लाटिंग कर मुझे बिक्री हेतु सौदा हुआ था जो दो प्लाट मेरे और मेरी बहन अल्पना दास के नाम से लेने का अग्रीमेंट हुआ था जो प्रत्येक प्लाट 1800 स्केवर फिट जो 295 रुपए एक स्केयर फिट में तय हुआ था उक्त जमीन खरीदी का रकम आठ लाख तिरुपन हजार दो सौ रुपये में 2014 में रजिस्ट्री श्री जयदीप के द्वारा की गई थी ।अभी तक मुझे वह जमीन के कागजात न मिलने का कारण उस कंपनी द्वारा मास्टर प्लान बिलासपुर का लागू न होना बताया जा रहा है, और न ही उनका फोन उठाया जा रहा और न ही कोई संपर्क हो पा रहा। उक्त मामले की शिकायत महिला ने सिटी कोतवाली थाने में की है। जिस पर पुलिस ने रॉयल डेपल्पर्स कंपनी के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button