मुख पृष्ठराजनीतिराष्ट्रीय

हरियाणा के CM खट्टर ने दिया इस्तीफा, JJP के साथ टूटा गठबंधन…

Advertisement

हरियाणा के CM खट्टर ने दिया इस्तीफा, JJP के साथ टूटा गठबंधन…!

हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम के साथ ही हरियाणा कैबिनेट भी इस्तीफ़ा दे सकती है। जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सीट शेयरिंग पर NDA गठबंधन में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। जिसके बाद से कहा जा रहा है कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट सकता है।
भाजपा और जजपा के बीच जारी तनाव के बीच राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है। सीएम ने बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की दोपहर 12 बजे हरियाणा निवास पर बैठक बुलाई है।

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के फार्मूले पर रणनीति बना सकती है। नए मंत्रिमंडल में JJP के शामिल होने की संभावना नहीं है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा प्रभारी तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।
दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात हरियाणा में जारी तनाव के बीच दुष्यंत चौटाला ने भी दिल्ली में सुबह करीब 11 बजे पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि दुष्यंत इस बैठक में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, जजपा हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है।
इस बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसमें सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी। दुष्यंत चौटाला और अमित शाह के बीच शीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने के आसार हैं।

हरियाणा में नवंबर 2024 में मनोहर लाल सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41, जजपा के पास 10, कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। इसके साथ ही बीजेपी के पास 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के 1 विधायक गोपाल कांडा का समर्थन है। 2 अन्य विधायक INLD के अभ्य चौटाला और एक निर्दलीय बलराज कुंडू हैं।

Related Articles

Back to top button